15 September 2022 04:58 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर प्रदेश में गायों में फ़ैली बिमारी को लेकर बीकानेर शहर व आस पास के गाँव व बाज़ार बंद रहे, सुबह से ही दुकानदारों ने गौ रक्षकों द्वारा आह्वान पर बाज़ार, प्रतिष्ठान बंद रखकर गायों में फ़ैल रही लम्पी बिमारी को लेकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया | बिमारी के नियंत्रण के प्रभावी व्यवस्था नहीं होने पर गौ रक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है, युवा गौ सेवा समीति (बीकानेर) के नेतृत्व में व्यापारी व आम जन ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को गौ वंश के इलाज व बिमारी से ग्रसित व्यवस्था का अवलोकन करवाया व इसे महामारी घोषित करने की मांग की | युवा गौ सेवा समीति के अध्यक्ष धनपत मारू ने बताया कि लम्पी स्किन डिज़ीज़ के कारण प्रदेश भर में लाखों गौवंश की मौत हुई है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है इसको लेकर प्रभावी नियंत्रण व्यवस्था कि मांग रखी गयी है | कार्यकर्ता द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ओर सरकार के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की गई ईसे महामारी घोषित की जाये ताकि वैक्सीन बनाये जाये कई दल ओर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मोजूद रहे पर शरम की बात ये है दिग्गज नेता आज तक ग़ो माता के लिए अभी तक आगे नहि आए ओर उन लोगे ने चुपी बांध रहकी है ईसलिए कीं ग़ो माता का वोट नहि लगता है युवा ग़ो सेवा सीमिति निरंतर निहसवार्थ होकर 4 साल से सेवा का कार्य कर रही है ना ही कोई भामासा आगे आया ना समाज का जनप्रति करने वाले नेता आप को ये सूचना करते हूवे दुःख हों राहा है की 90% ग़ो वंश राजस्थान में ख़त्म हो चुका है फ़ीर भी सरकार चुपी बांधकर बेठी है
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर प्रदेश में गायों में फ़ैली बिमारी को लेकर बीकानेर शहर व आस पास के गाँव व बाज़ार बंद रहे, सुबह से ही दुकानदारों ने गौ रक्षकों द्वारा आह्वान पर बाज़ार, प्रतिष्ठान बंद रखकर गायों में फ़ैल रही लम्पी बिमारी को लेकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया | बिमारी के नियंत्रण के प्रभावी व्यवस्था नहीं होने पर गौ रक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है, युवा गौ सेवा समीति (बीकानेर) के नेतृत्व में व्यापारी व आम जन ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को गौ वंश के इलाज व बिमारी से ग्रसित व्यवस्था का अवलोकन करवाया व इसे महामारी घोषित करने की मांग की | युवा गौ सेवा समीति के अध्यक्ष धनपत मारू ने बताया कि लम्पी स्किन डिज़ीज़ के कारण प्रदेश भर में लाखों गौवंश की मौत हुई है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है इसको लेकर प्रभावी नियंत्रण व्यवस्था कि मांग रखी गयी है | कार्यकर्ता द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ओर सरकार के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की गई ईसे महामारी घोषित की जाये ताकि वैक्सीन बनाये जाये कई दल ओर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मोजूद रहे पर शरम की बात ये है दिग्गज नेता आज तक ग़ो माता के लिए अभी तक आगे नहि आए ओर उन लोगे ने चुपी बांध रहकी है ईसलिए कीं ग़ो माता का वोट नहि लगता है युवा ग़ो सेवा सीमिति निरंतर निहसवार्थ होकर 4 साल से सेवा का कार्य कर रही है ना ही कोई भामासा आगे आया ना समाज का जनप्रति करने वाले नेता आप को ये सूचना करते हूवे दुःख हों राहा है की 90% ग़ो वंश राजस्थान में ख़त्म हो चुका है फ़ीर भी सरकार चुपी बांधकर बेठी है
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com